श्रीकांत को नहीं मिला स्पेन का वीजा

देश के नंबर एक शटलर किदांबी श्रीकांत की स्पेन में 12 से 19 दिसंबर तक होने वाली विश्व चैंपियनशिप में भागीदारी मुश्किल में पड़ गई है। चैंपियनशिप शुरू होने में चार दिन बचे हैं और श्रीकांत और उनके फिजियो एस शिवालेंका व इंडोनेशियाई कोच ड्वी क्रिस्टियावन को वीजा नहीं मिला है।
विश्व चैंपियनशिप से इंडोनेशियाई के नाम वापस लेने के बाद स्टार शटलरों को टूर्नामेंट में बनाए रखने की कोशिश कर रहे आयोजकों ने भी श्रीकांत को वीजा देने के लिए स्पेनिश दूतावास को लिखा है। श्रीकांत सितंबर से यूरोप और इंडोनेशिया में हो रहे टूर्नामेंटों में खेलने में व्यस्त थे।