अमन फरोग संजय ने जीता खिताब

अमन फरोग संजय ने जीता खिताब
Spread the love

भारतीय युवा शटलर अमन फरोग संजय ने दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज का खिताब जीता। खेलो इंडिया यूथ खेलों के चैंपियन संजय ने फाइनल में एक गेम से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए स्थानीय खिलाड़ी रॉबर्ट समर्स को 15-21, 21-16, 21-12 से हराकर लगातार दूसरी जबकि इस सत्र की कुल तीसरी ट्रॉफी जीता। संजय ने पिछले हफ्ते बोत्सवाना इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज जीती थी। इक्कीस वर्षीय  संजय ने अगस्त में बेनिन ओपन जीता था।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!