भारोत्तोलन टीम का सदस्य संक्रमित

भारोत्तोलन टीम का सदस्य संक्रमित
Spread the love

विश्व और राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में खेलने जा रही भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ संक्रमित पाया गया है। आनन-फानन में टीम की सदस्य महिला फीजियो को ताशकंद जाने से रोक दिया। टीम का अन्य कोई सदस्य संक्रमित नहीं निकला। दोबारा आरटीपीसीआर टेस्ट कराए जाने के बाद टीम को ताशकंद के लिए रवाना कर दिया गया।

ओमिक्रॉन के चलते दुनिया भर में हवाई यात्राओं पर लगी पाबंदी के चलते चैंपियनशिप के लिए भारोत्तोलन टीम को दो टुकड़ों में भेजा गया। राष्ट्रमंडल खेलों की क्वालिफाइंग चैंपियनशिप के लिए छह सदस्यीय टीम दो दिसंबर को भेज दी गई थी, जबकि चीफ कोच विजय शर्मा की अगुवाई में बाकी 19 सदस्यीय टीम सोमवार को एनआईएस पटियाला से दिल्ली के लिए रवाना हुई। संक्रमित फीजियो को एनआईएस के बाहर साई सेंटर के हॉस्टल में एकांतवास में भेज दिया गया। चैंपियनशिप में जेरमी लालरिनुनगा (67भारवर्ग), अचिंता श्योली (73) अजय सिंह (96), हिमाचल के विकास ठाकुर (109), झिल्ली डालबेहरा (49), यूपी की पूनम यादव (76), पूर्णिमा यादव (प्लस 87) समेत कुल 19 लिफ्टर शिरकत कर रहे हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!