कोलन ट्यूमर की समस्या से जूझ रहे पूर्व फुटबॉलर पेले

ब्राजील के पूर्व दिग्गज फुटबॉलर पेले को कोलन ट्यूमर की समस्या के चलते इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेले की देखरेख कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि पहले से ही पहचाने गए कोलन ट्यूमर उनकी नई समस्या है। ब्राजील को तीन बार फुटबॉल विश्व कप जिताने वाले पेले को साओपोलो के अल्बर्ट आइंसटीम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उन्हें इसी वर्ष कोलन ट्यूमर की समस्या हुई थी।
पेले की देखरेख कर रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है और ऐसी उम्मीद की जा रहा रही है कि उन्हें आगामी कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। पेले ने बवीते 4 सितंबर को ट्यूमर की सर्जरी करवाई, एक महीना अस्पताल में बिताने के बाद घर में उनकी कीमोथेरेपी की गई।