आईपीओ में पैसा लगाने का मौका

आईपीओ में पैसा लगाने का मौका
Spread the love

निवेश करने की सोच रहे है तो आज आपके पास बढ़िया मौका है। दरअसल, एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रीडिएंट्स मैन्युफैक्चरर सुप्रिया लाइफसाइंस  का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) गुरुवार से निवेश के लिए खुल गया है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इसके तहत 200 करोड़ रुपये के शेयर जारी किए जाएंगे। निवेशक इसमें 20 दिसंबर तक पैसा लगा सकते हैं।

सुप्रिया लाइफसाइंस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 265 से 274 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ग्रे मार्केट में यह अपर प्राइस बैंड 91 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। 200 करोड़ के शेयर जारी करने के साथ ही इसमें प्रमोटर सतीश वामन वाघ द्वारा 500 करोड़ रुपये की बिक्री की पेशकश शामिल है। प्रमोटर के पास सुप्रिया लाइफसाइंस में 99.98 फीसदी इक्विटी शेयरहोल्डिंग है। सुप्रिया लाइफसाइंज की ग्रे मार्केट में तेज मांग दिख रही है। इश्यू प्राइस 274 रुपये के मुकाबले ग्रे मार्केट में इसका भाव 250 रुपये या 91.2 फीसदी प्रीमियम के साथ 524 रुपये है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!