नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित

नवी मुंबई के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित
Spread the love

नवी मुंबई के स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संक्रमित छात्र का पिता हाल ही में कतर से लौटा था। हालांकि, उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पॉजिटिव होने के बाद छात्र स्कूल जा रहा था।

बड़ी खबर नवी मुंबई से आ रही है। यहां के एक स्कूल में 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह मामला नवी मुंबई के घनसोली स्कूल का है। सभी संक्रमित बच्चों को स्थानीय कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जिला प्रशासन की अनुमति के बाद स्कूल खोला गया था। स्कूल में पचास फीसदी से ज्यादा बच्चे आ रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को 16 बच्चों में बुखार, खांसी समेत कोरोना के लक्षण दिखे। जांच कराने पर 16 बच्चों में कोरोना की पुष्टि हुई है। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन से लेकर बच्चों के परिवारों में हड़कंप मचा हुआ है।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!