वायुसेना प्रमुख ने सीडीएस रावत को याद किया

वायुसेना प्रमुख ने सीडीएस रावत को याद किया
Spread the love

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को तेलंगाना के दुंदिगल में स्थित एयरफोर्स एकेडमी की ग्रैजुएशन परेड में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत को याद किया। चौधरी ने कहा कि वे जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 सैनिकों के निधन पर दुखी हैं। हादसे की निष्पक्ष जांच जारी है और जल्द ही गलतियों का पता चल जाएगा। उन्होंने एकेडमी में परेड के लिए मौजूद युवाओं से कहा कि वायुसेना को आपके जैसे तेजतर्रार अधिकारियों की जरूरत है, जो इस विरासत को आगे ले जा सकें।

सीडीएस रावत के दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17 वी5 चॉपर को लेकर बिठाई गई कोर्ट ऑफ इंक्वयारी पर एयरफोर्स चीफ ने कहा, “कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारी मामले की तफ़्तीश कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में हर पहलू को देखा जा रहा है। तकनीकी ख़राबी या जिस भी कारण से दुर्घटना हुई ये जांच की प्रक्रिया के बाद सामने आ जाएगा।”

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!