भारत की जीडीपी दर विश्व में सर्वाधिक रहेगी

प्रसिद्ध अर्थशास्त्री आशिमा गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन कमजोर क्षेत्रों को प्रोत्साहन और समर्थन जारी रहेगा। देश वृहद आर्थिक मानदंडों के आधार पर मुश्किल दौर से बाहर निकल आया है
चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी दर विश्व में सर्वाधिक रहने का अनुमान है। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सदस्य आशिमा गोयल के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था मुश्किल दौर से बाहर निकल गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि महंगाई दर भी संतोषजनक रहेगी।
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री आशिमा गोयल ने कहा कि अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन कमजोर क्षेत्रों को प्रोत्साहन और समर्थन जारी रहेगा। देश वृहद आर्थिक मानदंडों के आधार पर मुश्किल दौर से बाहर निकल आया है।