सिंगापुर: तीन भारतीय छात्रों को सुनाई गई जेल की सजा

पढ़ाई करने सिंगापुर गए तीन भारतीय छात्र वहां पहुंच कर जल्दी पैसा कमाने के लिए अवैध गतिविधियों में संलिप्त हो गए। तीनों छात्रों को यहां की अदालत ने जेल भेज दिया है।
सिंगापुर में पढ़ाई करने आए भारत के तीन नागरिकों को टेक सपोर्ट धोखाधड़ी के मामलों में जेल की सजा सुनाई गई है। जिन्हें सजा सुनाई गई है उनके नाम नंदी नीलाद्रि (24), आकाश दीप सिंह (23) और गिरि देवजीत (24) हैं। नंदी नीलाद्रि को 18 महीने की सजा सुनाई गई। नीलाद्रि ने करीब 30,500 सिंगापुरी डॉलर का लेन-देन किया था। उसने भुगतान सेवा अधिनियम के तहत अपने खिलाफ लगाए गए तीन आरोप स्वीकार किए।
आकाश दीप सिंह ने एक लाख 18 हजार सिंगापुरी डॉलर से अधिक की राशि का देन-देन किया था। उसे एक साल कैद की सजा सुनाई गई है। इसके अलावा गिरि देवजीत को सात महीने कैद की सजा सुनाई गई है। गिरि और नंदी 2019 में सिंगापुर पढ़ाई करने आए थे। वहीं, आकाश इसके एक साल के बाद यहां आया था। हालांकि, यह अदालती दस्तावेजों में यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह किस कॉलेज में पढ़ रहे थे।