इमरानने चुनाव आयोग से छुपाई करोड़ों रुपये की जानकारी

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व प्रधानमंत्री इमरान खान को विदेशी चंदे की जानकारी छुपाना भारी पड़ रहा है। चुनाव आयोग की रिपोर्ट के बाद मामला मुल्क के सामने आ गया है, जिसके बाद पाकिस्तान में सियासत तेज हो गई है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने इमरान खान पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि जो व्यक्ति गलत साक्ष्य पेश करता है, उसे संवैधानिक पद पर नहीं रहना चाहिए। उन्होंने इमरान खान से इस्तीफे की मांग की है।
चुनाव आयोग की रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान खान ने उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ को मिले विदेशी फंड की जानकारी छुपाई है। ये चंदा हजारों या लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इमरान की पार्टी को 1.64 बिलियन रुपये की फंडिंग हुई है। इसमें पार्टी ने 310 मिलियन रुपये की जानकारी चुनाव आयोग से छुपाई है। साथ ही इमरान ने विदेशी चंदे वाले बैंक अकाउंट का जिक्र भी नहीं किया।