महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हालात बेकाबू

महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में हालात बेकाबू
Spread the love

देश में कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। रविवार को 1,59,632 मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र में संक्रमण दर सबसे ज्यादा है।

इस बीच खबर है कि साइप्रस में कोरोना के एक और नए वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की पहचान की गई है। यह वैरिएंट ओमिक्रॉन व डेल्टा का सम्मिलित रूप है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। अतः डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 25,974 है। इनमें 25,445 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इटली से आए यात्रियों में से कई के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और कई यात्रियों द्वारा उनकी जांच रिपोर्ट गलत होने का आरोप लगाया है। अब प्रशासन ने निजी प्रयोगशाला के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। यात्रियों ने प्रयोगशाला के जांच के तरीके पर भी सवाल उठाया था और हवाई अड्डा पर हंगामा भी किया था।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!