बड़े खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करना पड़ सकता है भारी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी में होनी है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले आठ टीमों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। अनुभवी से लेकर युवा स्टार तक रिटेन हुए हैं। वहीं, कुछ दिग्गजों पर टीमों ने भरोसा नहीं जताया है और वे नीलामी में दिख सकते हैं। अब ऐसा हो सकता है श्रेयस अय्यर, राशिद खान से लेकर शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार खिलाड़ियों को खरीदने में उनकी पुरानी टीमों को कामयाबी नहीं मिले।