ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से सहमे निवेशक

साल 2022 की शुरुआत क्रिप्टो बाजार के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। नया साल शुरू होने के साथ ज्यादातर क्रिप्टोरकरेंसी में गिरावट का जो दौर शुरू हुआ वो अभी भी जारी है। ब्लैक फ्राइडे का असर शनिवार को भी दिखाई दिया और बिटक्वाइन-इथेरियम समेत ज्यादातर डिजिटल करेंसी के दाम जमीन पर आ गए। एक रिपोर्ट के अनुसार, हाल के दिनों में क्रिप्टोकरंसी की वैल्यू में आई गिरावट की प्रमुख वजह रूस के केंद्रीय बैंक द्वारा देश में इनकी माइनिंग पर बैन लगाने का प्रस्ताव है।
दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का हाल शनिवार को भी बेहाल रहा। इसमें 7.08 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इस तरह इसकी कीमत 2,23,200 रुपये कम होकर 29,28,746 रुपये के निचले स्तर तक आ गई। इस गिरावट के साथ बिटक्वाइन का बाजार पूंजीकरण भी गिरकर 55 खरब रुपये पर पहुंच गया। गौरतलब है कि अगस्त 2021 के बाद बिटक्वाइन का यह सबसे निचला स्तर है। इससे पहले आपको बता दें कि बीते साल नवंबर में बिटक्वाइन ने अपना ऑल टाइम हाई का आंकड़ा छुआ था, लेकिन इसके बाद से ही इसके टूटने का सिलसिला जारी है।