‘ओमिक्रॉन बीए.2’ ने बढ़ाई चिंता

‘ओमिक्रॉन बीए.2’ ने बढ़ाई चिंता
Spread the love

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की वंशावली से आए एक नए वैरिएंट ओमिक्रॉन बीए.2 ने स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। यहां की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने इसे वैरिएंट अंडर इंवेस्टिगेशन (वीयूआई) श्रेणी में रखा है, इसके बारे में गहन जांच की जा रही है। अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार यह फ्रांस, डेनमार्क और भारत सहित 40 देशों में पहुंच चुका है। इसमें लोगों को संक्रमित करने की क्षमता भी बेहद तेज मानी जा रही है।

ब्रिटेन ने अब तक इसके 426 मामले सिक्वेंसिंग के जरिए पहचाने हैं। इन चिंताओं के बीच यह भी सामने आया है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन बीए.1 की तरह वैसे म्यूटेशन नहीं रखता, जिससे इसे डेल्टा से अलग पहचाना जा सके। वहीं डेनमार्क के अध्ययनकर्ताओं ने अंदेशा जताया है कि नए वैरिएंट की वजह से ओमिक्रॉन वायरस से बढ़ रही महामारी के दो अलग-अलग पीक (चरम संख्या में मामले) आ सकते हैं। इस बीच जॉन हॉपकिन्स में विषाणु विज्ञानी ब्रायन जेले ने आशंका जताई कि ओमिक्रॉन बीए.2 फ्रांस और डेनमार्क के बाहर पूरे यूरोप व उत्तरी अमेरिका में महामारी और बढ़ा सकता है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!