जॉनसन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

जॉनसन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
Spread the love

ब्रिटेन के एक सांसद ने जॉनसन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि सरकार ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के विरोधियों को ब्लैकमेल कर रही है। सांसद ने मामले में पुलिस के पास जाने की भी बात कही है। सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद विलियम व्रैग ने कहा कि जॉनसन के नेतृत्व को चुनौती देने की अपील कर रहे सांसदों को धमकाया जा रहा है। यह ब्लैकमेल करने जैसा ही है। व्रैग ने आरोप लगाया कि विरोधी सांसदों को उनके निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्धारित राशि में कटौती करने की धमकी दी जा रही है और उनके बारे में शर्मनाक बातें लीक होकर प्रेस में आ रही हैं।

मामले में जॉनसन ने कहा कि व्रैग के दावे का समर्थन करने का कोई सबूत नहीं है। व्रैग ने शनिवार को एक समाचार पत्र से कहा था कि वह अगले हफ्ते की शुरुआत में पुलिस से मिलकर अपने धमकी और बाधा डालने से संबंधित दावे पर चर्चा करेंगे। इस पर जॉनसन ने कहा कि मैंने जो कुछ भी कहा उस पर कायम हूं। मेरे रुख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

लंदन की मेट्रोपोलिटन पुलिस फोर्स ने कहा कि यदि कोई आपराधिक मामला दर्ज कराया जाता है, तो इसे विचार के लिए स्वीकार किया जाएगा। लॉकडाउन का उल्लंघन करके पार्टी का आयोजन करने के आरोपों के कारण प्रधानमंत्री जॉनसन फिलहाल राजनीतिक संकट से जूझ रहे हैं। यह पार्टी तब की गई थी, जब पूरे ब्रिटेन में कोरोना वायरस संबंधी पाबंदियां लागू थीं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!