मेदवेदेव पर लगा जुर्माना

मेदवेदेव पर लगा जुर्माना
Spread the love

विश्व के दूसरे नंबर के रूसी टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से होगा। लेकिन इस मैच से एक दिन पहले 25 वर्षीय मेदवेदेव के खिलाफ टेनिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है।

विश्व के दूसरे नंबर के रूसी टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं। वह अब पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब से सिर्फ एक जीत दूर हैं। रविवार को खिताबी मुकाबले में उनका सामना स्पेनिश दिग्गज राफेल नडाल से होगा। लेकिन इस मैच से एक दिन पहले 25 वर्षीय मेदवेदेव के खिलाफ टेनिस ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बड़ी कार्रवाई हुई है। उन्हें सेमीफाइनल में अंपायर से उलझना भारी पड़ गया है।

यूएस ओपन चैंपियन के ऊपर 12 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब नौ लाख रुपये) का जुर्माना ठोका गया है। मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भड़कते नजर आए थे। मेदवेदेव ने चार सेट की जीत के दौरान चेयर अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे। इसे लेकर टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने उन पर दो अलग-अलग मामलों में लाखों रुपये का जुर्माना लगाया।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!