फ्रांस में कट्टरपंथ

फ्रांस में कट्टरपंथ
Spread the love

नीस उदारवादी समाज और खुलेपन के लिए मशहूर फ्रांस में इस्लामिक कट्टरपंथ बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। पश्चिमी देशों में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले फ्रांस पर बीते कुछ वर्षों में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने सबसे भीषण और खौफनाक हमले किए हैं।

इसके बाद फ्रांस ने इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। पिछले साल कट्टरपंथ पर नियंत्रण के लिए फ्रांसीसी संसद ने मस्जिदों, मदरसों और और अन्य मुस्लिम समूहों की निगरानी के लिए एक कानून बनाया था। इसी सिलसिले में अब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की सरकार ने कट्टरपंथ से मुक्त करने के लिए

शनिवार को मुस्लिम महिलाओं, इमाम के नेतृत्व में फोरम ऑफ इस्लाम इन फ्रांस नाम से एक निकाय बनाया है। यह निकाय पचास लाख मुस्लिमों को विदेशी प्रभाव और कट्टरपंथ से सुरक्षित रखने में मदद करेगा और पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी की बनाई गई फ्रेंस काउंसिल ऑफ मुस्लिम फेथ की जगह लेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!