संयुक्त राष्ट्र: भारत ने उठाया हिंदूफोबिया का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, किसी भी धर्म, विशेष रूप से हिंदू, बौद्ध व सिख धर्मों के खिलाफ भावना गंभीर चिंता का विषय है और इससे निपटने को ध्यान देने की जरूरत है।
संयुक्त राष्ट्र भारत ने विश्व भाईचारा दिवस पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हिंदूफोबिया का मुद्दा उठाया। भारत ने अंतरराष्ट्रीय भाईचारा दिवस पर वैश्विक आयोजन में कहा, हिंदू, सिख और बौद्ध धर्म सहित सभी धर्मों के खिलाफ हिंसा का मिलकर मुकाबला किया जाना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा, किसी भी धर्म, विशेष रूप से हिंदू, बौद्ध व सिख धर्मों के खिलाफ भावना गंभीर चिंता का विषय है और इससे निपटने को ध्यान देने की जरूरत है। अफगानिस्तान के बामियान में तालिवान द्वारा बुद्ध प्रतिमाओं को तोड़ने की याद दिलाते हुए कहा, वह प्रमाण है कि अन्य धर्मों के खिलाफ नफरत क्या कर सकती है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2020 में 4 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस भाषित किया था। भारत इसका सह-प्रायोजक था। वहीं 4 फरवरी, 2019 को अबू धाबी में पोप फ्रांसिस और अल-अजहर के इमाम, अहमद अल-तैयब ने सांस्कृतिक संवाद को बढ़ावा देने की पहल के तहत विश्व शांति और मानव बंधुत्व पहल पर हस्ताक्षर किए थे।