अमेरिका: दो माह में ओमिक्रॉन से एक लाख से ज्यादा मौत

कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट की लहर के बीच अमेरिका में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या नौ लाख से ज्यादा हो गई है। बीते दो माह में ही अमेरिका एक लाख से ज्यादा लोगों की ओमिक्रॉन संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।कोविड संक्रमण से मौत के मामलों में अमेरिका दुनिया में शीर्ष पर है। अमेरिका के बाद ब्राजील, भारत और रूस में कोविड की से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। हालांकि, प्रति दस लाख लोगों के हिसाब से अमेरिका में मौत का आंकड़ा बहुत भयावह है।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक दो वर्ष के दौरान कोविड से होने वाली मौत के मामले इंडियानापोलिस, सैन फ्रांसिस्को, शार्लोट और उत्तरी कैरोलिना जैसे शहरों की आबादी से ज्यादा हैं। जबकि, इस अवधि में बीते 13 महीने से लगातार कोविड टीकाकारण जारी है।