आसमान छूती महंगाई : अमेरिका

अमेरिका में जारी महंगाई के ताजा आंकड़ों ने जो बाइडेन प्रशासन और अर्थशास्त्रियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। ब्यूरो लेबल स्टैटिस्टिक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 12 महीनों में अमेरिका में उपभोक्ता वस्तुओं की कीमत में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह पहले लगाए गए अनुमान से ज्यादा है।
कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि इन आंकड़ों में मकान की कीमत और किराये में हुई असली बढ़ोतरी को ठीक से शामिल नहीं किया गया है। ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में आवास की महंगाई दर 3.7 फीसदी रही। जबकि असल में मकान की कीमतें 20 प्रतिशत और किराया 13 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने ये बात जिलोव नेशनल रेट इंडेक्स और रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी वेबसाइटों के आंकड़ों के आधार पर कही।