लंदन में नस्लीय हमला

लंदन में नस्लीय हमला
Spread the love

पूरी दुनिया में नस्लीय भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने के बावजूद हिंसा की घटनाएं कम नहीं हो पा रही हैं। ताजा मामला ब्रिटेन का है जहां एक महिला पर नस्लीय हमला किया गया।

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक हैरान कर देने वाली नस्लीय घटना सामने आई है जहां एक अज्ञात शख्स ने बस से उतरते वक्त एक महिला के बाल खींचकर जमीन पर घसीट दिया फिर उसपर खूब मुक्के बरसाए। पुलिस ने हमलावर की जानकारी प्राप्त करने के लिए अज्ञात व्यक्ति की तस्वीर जारी की है। वहीं पुलिस की एक टीम शख्स की तलाशी में जुट गई है।

यह घटना 18 दिसंबर, 2021 को दक्षिण लंदन के ईस्ट क्रॉयडन रेलवे स्टेशन के बाहर हुई थी। पुलिस के अनुसार, पीड़िता जब बस नंबर 119 से उतर रही थी उसी समय उस पर हमला किया गया था। महिला के अनुसार आरोपी ने उसके बालों को इस बेरहमी से खींचा था कि उसकी खोपड़ी का एक हिस्सा फट गया था। गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, संदिग्ध ने महिला के सिर के पिछले हिस्से में घूंसा भी मारा, जिससे वह गिर गई। फिर उसे जमीन पर घसीटा गया। हमले में पीड़िता को चेहरे पर चोटें भी आई हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!