तरणजीतने की अमेरिकी मेयर व गवर्नर से वार्ता

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने लोगों के बीच आपसी संबंधों और स्थानीय स्तर पर रिश्तों की मजबूती के मकसद से देशभर के स्थानीय मेयर और गवर्नर के साथ संवाद बढ़ाया है। भारत सरकार की यह नीति घरेलू तथा राष्ट्रीय राजनीति में न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और शिकागो में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बढ़ते दबदबे के संदर्भ में अहम है। संधू एक पखवाड़े में तीन प्रमुख मेयरों से मिले।
संधू ने इसी कड़ी में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों व 40 से अधिक राज्यों के गवर्नर से भी मुलाकात की। पिछले माह संधू ने न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स से मुलाकात की थी। अफ्रीकी मूल के एडम्स के मेयर पद के चुनाव में ऐतिहासिक विजय पाने पर भारतीय राजदूत ने उन्हें बधाई दी।