तरणजीतने की अमेरिकी मेयर व गवर्नर से वार्ता

तरणजीतने की अमेरिकी मेयर व गवर्नर से वार्ता
Spread the love

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने लोगों के बीच आपसी संबंधों और स्थानीय स्तर पर रिश्तों की मजबूती के मकसद से देशभर के स्थानीय मेयर और गवर्नर के साथ संवाद बढ़ाया है। भारत सरकार की यह नीति घरेलू तथा राष्ट्रीय राजनीति में न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस और शिकागो में निर्वाचित प्रतिनिधियों के बढ़ते दबदबे के संदर्भ में अहम है। संधू एक पखवाड़े में तीन प्रमुख मेयरों से मिले।

संधू ने इसी कड़ी में अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अफसरों व 40 से अधिक राज्यों के गवर्नर से भी मुलाकात की। पिछले माह संधू ने न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स से मुलाकात की थी। अफ्रीकी मूल के एडम्स के मेयर पद के चुनाव में ऐतिहासिक विजय पाने पर भारतीय राजदूत ने उन्हें बधाई दी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!