बाइडन से पुतिन की दो-टूक

यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले की आशंका के बीच शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 62 मिनट फोन पर बात की। बातचीत में पुतिन ने साफ कहा, उनकी सेनाएं सीमा पर किसी पर हमला करने के लिए नहीं है, बल्कि नाटो के हमले से रूस की रक्षा के लिए हैं।
बाइडन से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि अमेरिका को यह वादा करना होगा कि यूक्रेन को नाटो में शामिल नहीं किया जाएगा व नाटो सेना रूसी सीमाओं से दूर रखी जाएगी। रूसी राष्ट्रपति ने कहा, अमेरिका रूस की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के बजाय यूरोप में दबदबा रखने के लिए हमले की झूठ गढ़ रहा है। रूसी खुफिया प्रमुख सर्गेई नारयशकिन ने दावा किया, युक्रेन के नाम पर अमेरिका रूस पर हमले की ताक में है। उन्होंने चेतावनी दी हमला हुआ तो मानवता का अस्तित्व दांव पर लग सकता है। रूसी मीडिया की खबरों के मुताबिक यूक्रेन की सेना दोनबार में आक्रामक कार्रवाई कर रही है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से गंभीर नतीजे भुगतने की चेतावनी पर रूस ने अमेरिका से दो-टूक कह दिया है कि उसे किसी भी नतीजे या प्रतिबंधों की कोई परवाह नहीं है। स्वीडन में रूसी राजदूत विक्टर तातारिंत्सेव ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले भी लगाए जा चुके तमाम आर्थिक प्रतिबंधों के बाद रूस हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है और उसे किसी भी तरह के नतीजे की परवाह नहीं है। किसी भी वक्त उन्हें निकालने के लिए तैयार है।