पाकिस्तान में बेअदबी के नाम पर फिर हत्या

पाकिस्तान में बेअदबी के नाम पर फिर हत्या
Spread the love

पाकिस्तान के सियालकोट में दिसंबर में श्रीलंकाई नागरिक की हत्या के बाद पंजाब में खानेवाल जिले के डेरावाला गांव में भी कट्टरपंथियों की भीड़ ने कुरान की बेअदबी के नाम पर मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। भीड़ ने कुरान के पन्ने फाड़कर जलाने के आरोप में भीड़ ने इस व्यक्ति को पहले पत्थरों से मारा और फिर शव को पेड़ से लटका दिया।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम नमाज के बाद मस्जिद से बेअदबी का एलान किया गया, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने आरोपी को पुलिस से छीनकर पेड़ से बांध दिया और जान ले ली पत्थर मारने शुरू कर दिए। शव को पेड़ से उतारने गए पुलिसकर्मियों पर भी भीड़ ने पत्थर बरसाए। मृतक की पहचान बारा चाक गांव निवासी मुश्ताक अहमद के तौर पर हुई है। वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था।

पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक एवं सरदार अली खान के मुताबिक 33 नामजद आरोपियों सहित 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमें जघन्य अपराध और आतंकवाद से संबंधित धाराओं को जोड़ा गया है। पुलिस अब तक 62 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि लिविंग में शामिल दोषियों के साथ गंभीरता से निपटा जाएगा। इसके साथ उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी हिदायत दी कि जो कर्तव्य में विफल होंगे कानून उनके खिलाफ भी काम करेगा।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!