फडणवीस ने पटोले को कहा नौटंकीबाज

महाराष्ट्र कांग्रेस देवेंद्र फडनवीस के घर के बाहर आंदोलन करने वाली थी लेकिन पार्टी ने आंदोलन स्थगित कर दिया है। वहीं देवेंद्र फडनवीस ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि पीएम के माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण में महाराष्ट्र का कथित अपमान किए जाने को लेकर राज्य भर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। इस आंदोलन का आह्वान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने किया है। इसी कार्यक्रम के तहत पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले के बाहर प्रदर्शन किया जाना था लेकिन गाड़ी चालकों को होने वाली असुविधा का हवाला देते हुए आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है।
दूसरी तरफ आंदोलन को लेकर बीेजेपी ने भी आक्रामक रवैया इख्तियार कर लिया। सुबह से बीजेपी नेता भी नाना पटोले के घर के बाहर प्रदर्शन पर उतर गए। वहीं कांग्रेस के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले को मुंबई पुलिस ने उनके घर के बाहर उन्हें रोक दिया और अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने दावा किया कि कांग्रेस का आंदोलन विफल हो गया। शेलार ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी पार्टी के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है।
वहीं पीएम मोदी के बयान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का इस मुद्दे पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता बल्कि कांग्रेस को देश को बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नानापटोले नौटंकीबाज है। उनकी नौटंकी का कोई असर नहीं होने वाला।