चारों नगर निगमों में टीएमसी का जलवा

चारों नगर निगमों में टीएमसी का जलवा
Spread the love

बंगाल निकाय चुनाव का परिणाम तेजी से सामने आ रहा है। विधाननगर निगम के 41 वार्ड की 39 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। वहीं सिलीगुड़ी की 47 सीटों में से 40 वार्डों, आसनसोल में 106 के 70 वार्डों और चंदननगर में 33 वार्डों में 31 पर टीएमसी आगे चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जीत के आंकड़े भी कुछ इसी तरह से रहेंगे। इस बढ़त के बाद सीएम ममता ने इसे  मां, माटी मानुष की जीत बताया है।

ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल नगर निगम  में अब तक 43 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली है। आसनसोल नगर निगम में CPIM को दो सीटें मिली हैं और भाजपा को तीन सीटें मिली हैं।

टीएमसी: 43 सीटें
सीपीआईएम: 2 सीटें
भाजपा : 3 सीटें
कांग्रेस: 1 सीट

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!