सात रूसी अमीरों की ब्रिटेन ने जब्त की संपत्तियां

ब्रिटेन का कहना है कि अब्रामोविच को क्रेमलिन का वरदहस्त प्राप्त है। उन्होंने अपने व्यावसायिक संपर्कों के जरिए यूक्रेन को अस्थिर करने का प्रयास किया।
यूक्रेन पर हमले के बाद से रूस और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी लोगों पर वैश्विक पाबंदियों का शिकंजा कसता जा रहा है। अब ब्रिटेन ने रूस के सात अमीरों व प्रभावशाली लोगों की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इनमें चेल्सी फुटबॉल क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच भी शामिल हैं।
ब्रिटेन का कहना है कि अब्रामोविच को क्रेमलिन का वरदहस्त प्राप्त है। उन्होंने अपने व्यावसायिक संपर्कों के जरिए यूक्रेन को अस्थिर करने का प्रयास किया। उन पर पूर्वी योरपीय देश यूक्रेन की एकता, अखंडता व संप्रभुता को को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। ब्रिटेन के विदेश विभाग ने कहा कि अब्रामोविच पर इस्पात कंपनी एवरेज पीएलसी के जरिए पाबंदी लगाई गई है।