सभी शनिवार को भी खुले रहेंगे आयकर कार्यालय

12 मार्च से इस महीने के अंत तक हर शनिवार को आयकर कार्यालय खुले रहेंगे। मौजूदा समय में आयकर विभाग के कर्मचारियों का शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है।
आयकर विभाग के कार्यालय देशभर में इस महीने के सभी शनिवार को भी खुलेंगे। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने करदाताओं की शिकायतों और मामलों के समाधान के लिए ऐसा करने का निर्देश दिया था। अधिकारी ने बताया कि 12 मार्च से इस महीने के अंत तक हर शनिवार को आयकर कार्यालय खुले रहेंगे। मौजूदा समय में आयकर विभाग के कर्मचारियों का शनिवार और रविवार को अवकाश रहता है।