इमरान खान पर लग सकता है आजीवन प्रतिबंध

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने अब तक के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं। रविवार को नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना है। इसके बाद किसी भी पल उनकी सरकार गिर सकती है। इससे पहले चर्चा में वो गुप्त चिट्ठी आ गई है, जिसको इमरान खान ने अपने आखिरी दांव की तरह मीडिया के सामने रखा था।
इमरान खान ने यह चिट्ठी पत्रकारों को कुछ दूरी से ही दिखाई थी, लेकिन सरकार के कानूनी सहालकारों ने भी इमरान खान को चेतावनी दी है कि, विदेशी कार्यालय के दस्तावेज साझा करने के गंभीर परिणाम हो सकते हैं, हो सकता है कि उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया जाए।