विपक्ष का डिफेंस: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विपक्षी नेता

विपक्ष के नेता बिलावल भुट्टो ने कहा, “हमारे पास पूरा बहुमत है। अविश्वास प्रस्ताव में हम प्रधानमंत्री को हरा देंगे। जब तक हमें संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जाते, तब तक विपक्ष के सांसद नेशनल असेंबली में ही धरना देंगे।”
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव रविवार को बिना वोटिंग के ही खारिज कर दिया गया। इसके ठीक बाद पीएम इमरान खान ने राष्ट्र के नाम संबोधन में एलान किया कि उन्होंने राष्ट्रपति से संसद को भंग करने की सिफारिश की है। इसलिए देश को अब चुनाव की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस बीच विपक्ष ने साफ किया है कि वह पाकिस्तान के डिप्टी स्पीकर के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और पीएम इमरान के संसद भंग करने की सिफारिश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता बिलावल भुट्टो ने इस मौके पर कहा, “अब सुप्रीम कोर्ट को फैसला देना है कि हमारे अविश्वास प्रस्ताव पर कब वोटिंग होनी है। इमरान खान और उनकी पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) का इस तरह भागना उन्हें एक्सपोज कर चुका है। मैं लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या वे किसी गैर-जम्हूरी का समर्थन करेंगे। हम फैसला बदलने तक नेशनल असेंबली में धरना देंगे।”