चीन: कारोबारियों को चैन की सांस नही

एक रिपोर्ट के मुताबिक नए लागू किए गए नियमों का असर टिक टॉक, अली बाबा, टेन्सेंट और कुआइशोऊ जैसी कंपनियों पर पड़ेगा। इन सभी कंपनियों के खिलाफ 2020 के आखिरी महीनों से ही कार्रवाई चल रही है। नए नियमों से उन पर शिकंजा और सकेगा।
चीन में अब उन टेक्नोलॉजी कंपनियों पर सरकार का डंडा पड़ा है, जो लाइव स्ट्रीमिंग की सेवा देती हैं। चीनी सरकार ने कहा है कि लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए उपभोक्ताओं को प्रभावित करने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के दायरे में टैक्स चोरी करने वाली लाइव स्ट्रीमिंग कंपनियां भी आएंगी। साइबर एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना (सीएसी), स्टेट टैक्सेसन एडमिनिस्ट्रेशन (एसटीए), और स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट सुपरविजन (एसएएमआर) ने इस बारे में एक दस्तावेज इसी हफ्ते जारी किया है।
चीन के टीवी चैनल- चाइना सेंट्रल टेलीविजन (सीसीटीवी) बीते 15 मार्च को अपना एक वार्षिक कार्यक्रम पेश किया था। उसमें प्रसारित एक रिपोर्ट में बताया गया कि ई-कॉर्मस से जुड़े कई एंकरों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों (सोशल मीडिया के जरिए जनमत को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों) ने उपभोक्ताओं को गुमराह किया है। इन लोगों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अधिक दर्शक संख्या दिखाने के लिए फर्जी तरीकों का सहारा लिया। इस रिपोर्ट से चीन के सरकारी हलकों में काफी हलचल मची। बताया जाता है कि उसी के बाद नए कदम उठाने की प्रक्रिया शुरू हुई।