निवेशकों को तेलंगाना व तमिलनाडु से आया निमंत्रण

मुख्यमंत्री बोम्मई की यह टिप्पणी तब आई है, जब हिजाब, हलाल मीट और अजान विवाद के बीच कई बड़े उद्योगपतियों ने कर्नाटक में बिगड़ रहे सांप्रदायिक माहौल पर चिंता व्यक्त की है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि, कर्नाटक की तुलना किसी अन्य राज्य से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि, निवेशकों को लुभाने के लिए तमिलनाडु और तेलंगाना ने जो किया है, इससे पता चलता है कि वे हताशा में हैं। हमें अपने राज्य के सकारात्मक पहलुओं को पेश करते हुए निवेश को आमंत्रित करना है। इसके लिए किसी राज्य को बदनाम करने की आवश्यकता नहीं है।
दरअसल, मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी तब आई है, जब हिजाब, हलाल मीट और अजान विवाद के बीच कई बड़े उद्योगपतियों ने कर्नाटक में बिगड़ रहे सांप्रदायिक माहौल पर चिंता व्यक्त की है। इसके बाद कर्नाटक के निवेशकों को तेलंगाना और तमिलनाडु के मंत्रियों की ओर से उनके राज्यों में निवेश का आमंत्रण मिला है।