क़ुतुब मीनार में रखी भगवान गणेश की प्रतिमाओं पर विवाद तेज

क़ुतुब मीनार में राखी गणेश की मूर्ति पर विवाद बढ़ता जा रहा है। तरुण विजय के बाद महरौली से बीजेपी पार्षद ने कुतुब मीनार में पूजा-आरती की मांग की है। पहले इन मूर्तियों को वहां से हटाकर किसी और स्थान पर रखने की बात कही गई थी पर अब बीजेपी पार्षद ने मांग की है कि मूर्तियों को कुतुब मीनार में ही उचित स्थान पर रखकर वहां पूजा-आरती कराई जाए। बता दें कि ऐतिहासिक कुतुब मीनार में मंदिर होने और देवी-देवताओं की मूर्तियों को अपमानित तरीके से रखने का विवाद दशकों पुराना है. लेकिन अब स्थानीय निगम पार्षद आरती सिंह ने दावा किया है कि साल 2000 तक कुतुब मीनार में स्थित प्राचीन मंदिर में लोग पूजा-आरती करने आते थे जिसे बाद में किन्हीं वजहों से बंद कर दिया गया।