मस्ती करते नजर आईं आईएएस टॉपर टीना डाबी

मस्ती करते नजर आईं आईएएस टॉपर टीना डाबी
Spread the love

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन (यूपीएससी) बैच 2015 की टॉपर रहीं आईएएस टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं। पहले पति अतहर खान से तलाक के सात महीने बाद टीना अब आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ रिलेशनशिप में हैं। प्रदीप राजस्थान के पुरातत्व विभाग के डायरेक्टर हैं।

टीना डाबी और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल को होगी। 22 अप्रैल को जयपुर में ग्रैंड रिसेप्शन होगा। एक इंटरव्यू में टीना ने प्रदीप के बारे में बताया था। कहा था कि वे मेरी तरह एससी कम्युनिटी से हैं। यही नहीं, प्रदीप की तरह मेरी मां भी मराठी हैं। मेरी मां और वे एक ही सब जाति से हैं। दोनों के शादी का कार्ड भी अब सामने आ चुका है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!