‘आरआरआर’ की एक और अग्निपरीक्षा

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारों की फिल्म ‘आरआरआर’ की शोहरत अब अपनी ढलान पर है। फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते के आखिरी दिन दहाई के अंकों से भी नीचे रही हालांकि तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानी फिल्म की रिलीज के तीसरे शुक्रवार को इसमें फिर साधारण बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। फिल्म अपनी मूल भाषा यानी तेलुगू संस्करण में कमाई का नया रिकॉर्ड बनाती दिख रही है। फिल्म के कारोबार को लेकर अब सबकी निगाहें इस वीकएंड पर होने वाले इसके नेट कलेक्शन पर लगी हैं और इसके हजार करोड़ रुपये का नेट कमाई का आंकड़ा छूते ही फिल्म मेकर्स का एक बड़ा सपना पूरा हो जाएगा।
फिल्म ‘आरआरआर’ ने अपनी रिलीज का तीसरा हफ्ता सधे कदमों से शुरू किया है। फिल्म ने दूसरे गुरुवार के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक अपनी रिलीज के 14वें दिन कुल 9.9 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है। इसमें फिल्म के तेलुगू संस्करण ने 3.59 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म को हिंदी भाषी राज्यों में अब भी लोग दक्षिण से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने तमिल भाषा में 94 लाख रुपये, मलयालम में 36 लाख रुपे और कन्नड़ में सिर्फ एक लाख रुपये ही कमाए। जबकि फिल्म ‘आरआरआर’ का हिंदी में कलेक्शन गुरुवार को पांच करोड़ रुपये के करीब रहा।