धोखाधड़ी के मामले में इस कंपनी पर ईडी का शिकंजा

ईडी ने एटलस ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर बैंक से लिए गए ऋण में धोखाधड़ी का आरोप है। यह पूरा मामला 242.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 57.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
बैंक लोन धोखाधड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। इस संबंध में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने एटलस ज्वैलरी प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों पर बैंक से लिए गए ऋण में धोखाधड़ी का आरोप है। साल 2013 से 2018 के बीच 242.40 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने कंपनी के निदेशकों एम. एम. रामचंद्रन और इंदिरा रामचंद्रन की 57.45 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।