फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में नजर आएंगी कटरीना कैफ

मुंबई
फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ का रीमेक बनने जा रहा है और इसमें रितिक रोशन लीड रोल में होंगे। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में रितिक के साथ फिल्म ‘बैंग बैंग’ की को-स्टार कटरीना फीमेल लीड में दिखाई देंगी और वही किरदार निभाएंगी जो हेमा मालिनी ने निभाया था। पहले ऐसी खबर सामने आ रही थी कि इस रोल के लिए दीपिका पादुकोण को लिया जा सकता है। हालांकि अब फिल्म से जुड़े एक नजदीकी सूत्र ने कन्फर्म किया है कि इस रोल के लिए कटरीना को ही कास्ट किया जा रहा है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रोल के लिए फिल्म के मेकर्स कई ए-लिस्ट वाली हिरोइनों के नाम पर विचार कर रहे थे। यह उनके लिए एक कठिन फैसला था लेकिन बाद में उन्हें यही लगा कि कटरीना ही इस रोल के लिए फिट होंगी। कटरीना भी इस रोल के लिए काफी उत्साहित हैं। बता दें कि ऑरिजनल फिल्म ‘सत्ते पे सत्ता’ 7 भाइयों की कहानी थी और अमिताभ बच्चन ने सबसे बड़े भाई के अलावा डबल रोल भी निभाया था। रीमेक में अमिताभ के रोल में रितिक रोशन होंगे। अभी अन्य किरदारों की कास्टिंग होना बाकी है और इसमें कुछ समय लग सकता है।