महाराष्ट्र: बेकाबू कार ने 5 बाइकों को रौंदा, दो की माैत, 6 घायल, चालक गिरफ्तार

औरंगाबाद
नवी मुंबई के कामोठे इलाके में तेज रफ्तार में आती एक कार ने पांच बाइकों पर बैठे सवारों को रौंद डाला। जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक तेज गति में आती कार एक के बाद एक कई बाइकों को टक्कर मारती हुई आगे बढ़ गई। जिससे बाइकों पर सवार लोग घिसटते हुए जमीन पर आ गए। चश्मदीदों के मुताबिक हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की चीख निकल गई। आनन-फानन में घायलाें को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। घायलों की हालत काफी गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।