नौ करोड़ की चरस के साथ चार गिरफ्तार

नौ करोड़ की चरस के साथ चार गिरफ्तार
Spread the love

नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में चरस बरामद करने में एसएसबी व एनसीबी टीम को कामयाबी मिली है। श्रावस्ती जिले में चरस के साथ चार नेपाली तस्करों को भी पकड़ा गया है। पकड़ी गई चरस की कीमत नौ करोड़ 31 लाख बताई जाती है। एसएसबी ने चरस के साथ तस्करों को एनसीबी टीम को सौंप दिया है। गुरुवार को देर रात एसएसबी 62वीं वाहिनी कमाण्डेण्ट भिनगा सीएस तोमर को मुखबिर से सूचना मिली कि नेपाल से कुछ लोग चरस की खेप ला रहे हैं। इस पर श्री तोमर ने नेपाल सीमा के भरथा चैकी के उपनिरीक्षक रिनय कुमार बरमन को टीम के साथ सीमा के पिलर संख्या 635/9 के पास घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिल पर चार लोग आते भारत सीमा की ओर आते दिखे। इस पर एसएसबी जवानों ने घेरबंदी करके चारों को पकड़ लिया और तलाशी के दौरान चारों के पास से 31 किलोग्रामी चरस बरामद किया। पकड़े गए लोगों की पहचान जिला डांग नेपाल के राजपुर पालिका निवासी खरक बहादुर पुन पुत्र परख बहादुर पुन व धर्मराज कदेल पुत्र ग्राम पवन नगर पालिका तुलसीपुर निवासी दो सगे भाई पीताम्बर कदेल व धर्मराज कदेल पुत्रगण प्रेम प्रसाद कदेल और ग्राम डांगी शरन वार्ड पांच निवासी सीताराम चैधरी पुत्र लबरू चैधरी के रूप में हुई। कमाण्डेण्ट श्री तोमर ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपियों को चरस और बाइक सहित एनसीबी टीम को सौंप दिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!