जीवित को मृतक दिखाने का मामला: लेखपाल, कानून-गो व प्रधान समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश

जीवित को मृतक दिखाने का मामला: लेखपाल, कानून-गो व प्रधान समेत आठ के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश
Spread the love

जीवित को मृतक दिखाकर लाखो की जमीन हड़पने के मामले में स्पेशल जज एससी-एसटी एक्ट की अदालत ने संज्ञान लिया है। स्पेशल जज उत्कर्ष चतुर्वेदी ने लेखपाल, कानून गो एवं ग्राम प्रधान समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश के लिए कोतवाल को आदेशित किया है।मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित हरिहर ईशापुर गांव से जुड़ा है। जहां के रहने वाले केश कुमार ने अदालत में दी गयी अर्जी में आरोप लगाया है कि उसके पिता रामदुलार को जीवित रहने के बावजूद मृतक दिखाकर आरोपीगण रामअचल मौर्य, रामकरन मौर्य उसकी मां कैलाशा ने हल्का लेखपाल योगेन्द्र श्रीवास्तव, कानून गो सूर्य नरायण तिवारी, ग्राम प्रधान एहसान खां उर्फ पप्पू ,सह आरोपी अखण्ड प्रताप सिंह की मदद से बेशकीमती जमीन हड़पने की नीयत से वरासत करा लिया और जमीन का विक्रय भी कर दिया। इस खेल की जानकारी होने पर अभियोगी ने आरोपियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जाति सूचक अपशब्द कहते हुए उसे मारापीटा। इस मामले में कोतवाली से लेकर एसपी आफिस तक प्रकरण पहुंचा ,लेकिन आरोपियों की पहुंच के आगे पुलिस नतमस्तक होकर केस दर्ज करने से परहेज करती रही। मामले में संज्ञान लेते हुए स्पेशल जज उत्कर्ष चतुर्वेदी ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश के लिए नगर कोतवाल को आदेशित किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!