मॉब लिंचिंग के नाम पर हिन्दू धर्म को किया जा रहा है बदनाम : मोहन भागवत

मॉब लिंचिंग के नाम पर हिन्दू धर्म को किया जा रहा है बदनाम : मोहन भागवत
Spread the love

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि आजकल देश में भीड़ हिंसा के नाम पर हिंदू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है। वृंदावन के वात्सल्य ग्राम में आयोजित संघ की अखिल भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति की बैठक की शुरुआत करते हुए भागवत ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। संघ प्रमुख ने कहा, देश भर में हिंदू धर्म और संस्कृति को बदनाम करने की गहरी साजिश रची जा रही है। कहीं भीड़ हिंसा के नाम पर सियासत करके समाज में घृणा फैलाने का काम हो रहा है तो कहीं गाय के नाम पर। कुछ राज्यों में एक योजना के तहत धर्म परिवर्तन भी कराया जा रहा है। देश में आज जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए सभी प्रचारकों (संघ प्रचारक) को काफी सतर्क रहने की जरूरत है। सरसंघचालक ने कहा, हिंदू धर्म की रक्षा के लिए भिन्न-भिन्न मत-पंथों और उपासना पद्धतियों के लोग साथ बैठें और समाज में जाति और वर्गों के बीच पनप रहे भेदभाव को समाप्त करने का प्रयास करें। जब ऐसा होगा तो निश्चित रूप से सामाजिक स्तर पर कई समस्याएं हल हो जाएंगी। दो दिवसीय इस बैठक में भारतीय सामाजिक सद्भाव समिति से जुड़े उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, मेघालय समेत सभी राज्यों के प्रतिनिधि और संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। पहले दिन संघ के सभी प्रतिनिधियों ने अपने-अपने राज्यों की रिपोर्ट रखी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!