3 भाई-बहन पानी में डूबे : सीकर में बाढ़ के हालात

राजस्थान के पाली जिले में सावन की मूसलाधार बारिश ने तीन भाई बहनों की जान ले ली। पाली के रायपुर थाना क्षेत्र के कालाकाेट गांव में मवेशी चराते समय तीनों भाई-बहन शुक्रवार शाम को नाडी (छोटा तालाब) में नहाने के लिए उतरे थे। नहाते समय तीनों उसमें डूब गए। शनिवार को तीनों के शव रायपुर के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों के तलाश करने पर तीनों के कपड़े-जूते नाडी के बाहर ही पड़े मिले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा रेस्क्यू कर एक बच्ची का शव रात 10 बजे बाहर निकाल लिया गया। देर रात रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन शनिवार सुबह फिर शुरू करके दो शव और निकाले गए।बता दें कि मनरेगा के तहत हाल ही खुदी नाडी में 10 दिन पूर्व क्षेत्र में हुई बरसात से पानी भर गया था। नाडी में गहरे खड्डे होने के साथ ही मिट्टी चिकनी होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। दो बच्चे चिकनी मिट्टी में फंस गए थे। रायपुर थाने से थाना प्रभारी सुरेश चौधरी समेत पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा तथा ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू शुरू किया गया। थाना प्रभारी खुद ग्रामीणों के साथ नाडी में उतरे। इस दौरान रात 10 बजे खुशबू का शव निकाल लिया गया, जबकि दो अन्य बच्चों के बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अंधेरा गहराने के कारण ड्रेगन व सर्च लाइटों की व्यवस्था की है। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी।