बोकारो से पटना-कोलकाता के लिए सीधी उड़ान, अक्टूबर से सेवा शुरू

बोकारो से पटना व कोलकाता तक की हवाई सेवा की शुरुआत दो माह बाद होने की संभावना है। इसके लिए बोकारो हवाई अड्डे के रनवे का काम पूरा कर लिया गया। जानकारी हो कि रनवे का काम शुरू होते ही बीएसएल कंपनी का 12 सीटर हवाई जहाज को बर्णपुर ले जाया गया था। इधर निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसी विमान की हवाई लैंडिंग कराकर रन-वे की औपचारिक टेस्टिंग की गई है। जल्द ही डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) व्यावसायिक उड़ान के लिए हवाई अड्डे के रन-वे सहित अन्य सुविधाओं की टेस्टिंग कराएगी। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने 10 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की है। हवाई सेवा के लिए केवल एटीसी के साथ पैसेंजर लॉबी और कार पार्किंग, चेक इन काउंटर का निर्माण कार्य बाकी रह गया है। उसे भी जल्द पूरा किया जाएगा। काम को गति देने के लिए एयर पोर्ट ऑथरिटी ने स्थाई तौर पर एक वरीय अभियंता की पदस्थापना भी कर दी है। भारत सरकार की योजना उड़े देश का आम आदमी, उड़ान फेज-2 के तहत झारखंड के तीन शहरों में ये सुविधा शुरू हो रही है। इनमें जमशेदपुर, दुमका व बोकारो शामिल है। बोकारो से कोलकाता और बोकारो से पटना के बीच हवाई सेवा शुरू करने का फैसला लिया गया है जिसका किराया न्यूनतम 1,700 तथा अधिकतम 4 हजार रुपये हो सकता है। हालांकि दिल्ली एवं अन्य शहरों की यात्रा करने वाले लोगों का निराश होने की आवश्यकता नहीं है। दोनों शहरों को जोडऩे के लिए स्पाइस जेट को रूट एलॉट किया गया है। हवाई अड्डे के रन-वे का काम पूरा हो गया है। अन्य काम तेजी से किया जा रहा है। दो से तीन माह में हवाई अड्डा काम पूरा कर लिया जाएगा। हवाई सेवा की शुरूआत का निर्णय मुख्यालय स्तर पर होना है।