देहरादून: छुट्टियों के लिए शिक्षक धरने पर, गुस्साए छात्र

छुट्टियों को लेकर डीएवी और डीबीएस कॉलेज के शिक्षक छुट्टियों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, दाखिले नहीं होने से छात्रों का गुस्सा अब उग्र रूप लेने लगा है। डीबीएस पीजी कॉलेज में पांच दिनों से दाखिले नहीं हो पा रहे हैं, जिससे छात्र संगठनों में रोष है। एनएसयूआइ और आर्यन छात्र संगठन ने इसके विरोध में कॉलेज में तालाबंदी कर दी। गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य को उनके दफ्तर में ही बंद कर दिया। एनएसयूआइ और आर्यन छात्र संगठन के छात्र धरने पर बैठे शिक्षकों से वार्ता करने पहुंचे। शिक्षकों से वार्ता के बाद भी जब शिक्षक नहीं माने तो छात्र प्राचार्य के दफ्तर पहुंचे और खूब हंगामा किया। छात्रों ने प्राचार्य से शिक्षकों का धरना समाप्त करवा कर दाखिले शुरू कराने की मांग की। प्राचार्य ने जब इस पर असमर्थता जताई तो गुस्साए छात्रों ने प्राचार्य कक्ष की मुख्य ग्रिल पर ताला जड़ दिया और प्राचार्य को दफ्तर में बंद कर दिया। इसके बाद कॉलेज कार्यालय और मुख्य गेट पर भी छात्रों ने तालाबंदी कर दी। एनएसयूआइ नेता सुधांशु जोशी ने कहा कि जब पांच दिनों से कॉलेज में दाखिले बंद हैं तो कॉलेज को खोलने का भी औचित्य नहीं है। कहा कि यदि जल्द दाखिले शुरू नहीं किए गए तो एनएसयूआइ भूख हड़ताल कर विरोध जताएगी। विरोध जताने वालों में संजय उनियाल, लाल प्रभात, तुषार, सुबोध, अर्जुन, अरुण, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।