J-K के पूर्व CM अब्‍दुल्‍ला से चंडीगढ़ में ED कर रही है पूछताछ

J-K के पूर्व CM अब्‍दुल्‍ला से चंडीगढ़ में ED कर रही है पूछताछ
Spread the love

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ चल रही है। फारुक अब्‍दुल्‍ला से ईडी के चंडीगढ़ के सेक्‍टर 18 स्थित कार्यालय में पूछताछ चल रही है। इससे यहां सियासी माहौल गर्मा गया है। अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि यह पूछताछ किस मामले में हो रही है। लेकिन, बताया जा रहा है के जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) में घोटाला को लेकर उनसे पूछताछ हो रही है। फारुक अब्‍दुल्‍ला दिन में करीब 11 बजे यहां ईडी के कार्यालय पहुंचे। फारुक अब्‍दुल्‍ला भारी सुरक्षा घेरे में ईडी के कार्यायल पहुंचे और अंदर चले गए। अब्‍दुल्‍ला के साथ उनका वकील भी थे, लेकिन उन्‍हें अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान ईडी कार्यालय के बाहर और आसपास कड़ी सुरक्षा की गई है और किसी को भी ईडी के कार्यालय परिसर में जाने की इजाजत नहीं है। फारुक अब्‍दुल्‍ला के अंदर पहुंचने के बाद उनसे ईडी अफसरों की टीम पूछताछ में जुट गई। ईडी की ओर से पूछताछ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इस बारे में पूछने पर ईडी की ओर से बताया गया कि मामले के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!