J&K में भारी बारिश की संभावना के चलते अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त तक स्थगित

J&K में भारी बारिश की संभावना के चलते अमरनाथ यात्रा 4 अगस्त तक स्थगित
Spread the love

जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश के पुर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने बाबा अमरनाथ यात्रा को 4 अगस्त तक स्थगित करने का फैसला किया है। भारतीय मौसम विभाग ने पूरे राज्य में अगले कुछ दिनों के दौरान भारी बारिश की सूचना दी है। जिससे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, विशेषकर रामबन और बनिहाल के बीच भारी भूस्खलन हो सकता है। भूस्खलन और पत्थरों के गिरने से यह हिस्सा काफी संवेदनशील हो गया है। बालटाल और पहलगाम में बारिश के कारण दोनों यात्रा मार्गों पर भी फिसलन काफी बढ़ गई है। इन हालात को देखते हुए बाबा अमरनाथ यात्रा को चार अगस्त तक स्थगित रखा जाएगा। इस दौरान जम्मू से कोई भी जत्था रवाना नहीं होगा। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद वीरवार को भी बाबा अमरनाथ यात्रा को जम्मू से स्थगित कर दिया गया था। लगातार दूसरे दिन भी यात्रा रवाना न होने के कारण भगवती नगर, आसाराम बाबू आश्रम व भगवती नगर में श्रद्धालुओं का काफी रश बढ़ गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन के नजदीक अभी भी कई जगह भूस्खलन होने से मार्ग बंद है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए पहलगाम व बालटाल से भी श्रद्धालुओं को जम्मू की ओर आने से रोका गया है। यात्रा के आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर में 2500 से अधिक श्रद्धालुओं ने डेरा डाला हुआ है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!