पुलवामा हमले में मारे गए प्रदेश के सभी शहीदों के आश्रितों को 50 लाख की सहायता जारी

पुलवामा हमले में मारे गए प्रदेश के सभी शहीदों के आश्रितों को 50 लाख की सहायता जारी
Spread the love
सैनिक कल्याण मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले वीर शहीदों का यह देश हमेशा ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम इस ऋण से कभी मुक्त नहीं हो सकते लेकिन हम सभी की जिम्मेदारी है कि जिस तरह वे हमारे परिवारों, देश की रक्षा में अपना बलिदान दे गए, हम सब भी किसी न किसी रूप में उनके परिवारों का सम्बल बनें। उन्होंने बताया कि पुलवामा हमले में मारे गए प्रदेश के दो सपूतों के परिजनों को मंगलवार-बुधवार को सहायता राशि के 90 लाख रुपए जारी किए जाने के साथ ही पुलवामा हमले के सभी शहीदों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जारी की जा चुकी है।  श्री खाचरियावास ने बताया कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए देश के बेटों में राजस्थान के भी पांच लाल शामिल थे। कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के रोहताश लाम्बा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम और राजसमन्द के नारायण लाल गुर्जर ने इस दिन वीरगति पाई थी। इन सभी शहीदों के परिजनों को उनकी शहादत के दिन ही तत्काल सहायता राशि के रूप में 5 लाख रुपए की सहायता दी गई थी। सैनिक कल्याण मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार, मुख्यमंत्री और वे स्वयं शहीदों के परिवारों को लेकर बेहद संवेदनशील हैंं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को शहीद हेमराज मीणा के परिजनों को सहायता पैकेज के शेष 45 लाख रूपए प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर को राशि जारी की गई जो 31 जुलाई, बुधवार को उनके परिजनों को घर जाकर जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की गई। इसी प्रकार बुधवार को ही धौलपुर के भागीरथ सिंह के परिजनों के लिए भी 45 लाख रूपए जारी किए गए। उन्होंने बताया कि इससे पहले शहीद रोहताश लाम्बा के परिजनों को 2 मई को, जीतराम के परिजनों को 7 जून को एवं नारायण लाल गुर्जर के परिजनों को 20 जून को सहायता राशि के 45-45 लाख रूपए एवं कुल मिलाकर 50-50 लाख रुपए प्रदान किए जा चुके हैं। श्री खाचरियावास ने बताया कि इन सभी शहीदो को रोडवेज बस में निःशुल्क यात्रा की सुविधा के लिए पास जारी हो चुके हैं। शहीदों के नाम पर विद्यालय का नामकरण करने की कार्यवाही जारी है। उन्होंने बताया कि इन सभी शहीदों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरी के अधिकार सुरक्षित कर दिए गए हैं जो उनके पात्र होने पर उन्हें दी जाएगी। इसी प्रकार शहीद हेमराज मीणा, रोहिताश लाम्बा के माता पिता को नियत 3 लाख की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। भागीरथ सिंह के पिता एवं जीतराम के परिजनों को भी यह सहायता प्रदान की जा चुकी है।
Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!