अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा , तीनों की मौत

अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंदा , तीनों की मौत
Spread the love

बिहार के नवादा में रफ्तार ने कहर बरपाया है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने तीन लोगों को रौंद दिया जिसमें मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। इस घटना में घायल हुए रजौली निवासी सुरेंद्र प्रसाद को चिंताजनक हालत में नवादा रेफर किया गया है।
घटना पटना-रांची एनएच 31 पर रजौली अनुमंडलीय कार्यालय के पास हुई। हादसे का शिकार हुए सभी मृतकों की पहचान हो गई है। सभी हिसुआ के रहने वाले हैं। बताया जाता है कि हिसुआ बाजार के काली मंदिर निवासी केशव प्रसाद, शिव स्वर्णकार, लाटो कन्धवे झारखंड के झारखंडी धाम से पूजा कर नवादा लौट रहे थे। इसी दौरान तीनों को गिट्टी लदे ट्रक ने रौंद दिया।
घटना से पूर्व सभी लोग अपनी गाड़ी से बाहर निकल बातचीत कर रहे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ट्रक ड्राइवर नवादा की तरफ फरार होने में सफल रहा। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!