उन्नाव मामलें में दिल्ली व उ.प्र. की महिला आयोग के बदले बयान

उन्नाव मामलें में दिल्ली व उ.प्र. की महिला आयोग के बदले बयान
Spread the love

उन्नाव मामले की पीड़िता और अधिवक्ता का केजीएमयू ट्रामा सेंटर के आईसीयू में तीन दिनों से इलाज चल रहा है जिसमें लगातार केजीएमयू प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों मरीजों की हालत गम्भीर है जिन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। जिसमें आज महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि लड़की की हालत अभी भी नाजुक स्थित में है, पहले दिन वाली हालत अभी भी पीड़िता की बनी हुई है, वकील की हालत भी नाजुक है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने यूपी सरकार से पूछा है कि एयरलिफ्ट क्यों नहीं कराया जा सकता है। जिसके बाद ही आज भाजपा ने दबाव में आकर विधायक को निकाला है उसकी विधायकी भी जानी चाहिए। जिसमें कहा जा रहा है इसका क्रेडिट देश की जनता को जाता है भाजपा को नहीं। वहीं कहा है कुलदीप सिंह सेंगर विधायक बने हुए हैं, हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है पीड़िता को न्याय मिलेगा।उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के बयानों में अंतर दिखाई दिया है। उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना है कि कल से पीड़िता व अधिवक्ता को वेंटीलेटर से हटाया गया है। वहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष का कहना कि दोनों की हालत पहले जैसी ही वेंटिलेटर पर है। दोनो के बयानों में बड़ा मतभेद नजर आया है। केजीएमयू के ट्रामा प्रभारी का भी यही कहना कि दोनों की हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और उन दोनों को वेंटीलेटर पर ही रखा हुआ है
कैमरा हटाने को लेकर सीएमएस ने काटा हंगामा
राजधानी के केजीएमयू ट्रामा सेंटर पर पीड़ित महिला और वकील के मामले पर अस्पताल प्रशासन से जानकारी मांगने पर ट्रामा के सीएमएस यूबी मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से अभद्रता की। साथ ही उन्होंने ट्रामा के सामने से न्यूज चैनलों के कैमरा हटाने की बात कर रहे हैं, जहां एक तरफ उन्नाव मामले पर कुलदीप सिंह सेंगर सवालों के घेरों में है वहीं ट्रामा के सीएमएस बताने वाले यूबी मिश्रा जिस तरह से मीडियाकर्मियों को वहां से जाने की बात कर रहे हैं वो संदेह के घेरे में है।बता दें कि ट्रामा सेंटर में मीडिया के साथ अभद्रता करने वाले खुद को केजीएमसी का अधिकारी यूबी मिश्रा संदिग्ध परिस्थितियों को लेकर अभद्रता की और केजीएमसी से न्यूज चैनलों के कैमरे हटाने को लेकर हंगामा काटा। साथ ही कुलदीप सिंह सेंगर के पक्ष की कर रहे हैं बात और अस्पताल प्रशासन पूरे मामले में खामोश है। केजीएमयू के गेट के बाहर कैमरा हटाने को लेकर हंगामा काटा। देखने वाली बात यह है कि जिस तरह से उन्होंने ट्रामा सेंटर के अंदर अपनी निजी कार को गेट के सामने खड़ी कर रहे हैं जिससे वहां आने जाने वाले मरीजों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!