मैटिमोनियल साइट में झांसा देकर ठगे 10 लाख

रायपुर
मैटिमोनियल साइटके जरिए लड़कियों को फंसाकर रेप करने का एक मामला सामने आया है। अब पीड़ित युवती ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई। अब हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने पुलिस को युवती द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों को शामिल करते हुए पूरक चालान प्रस्तुत करने के निर्देश दे दिए है। बता दें कि दिल्ली में रहने वाले राहुल चौहान ने मैट्रिमोनियल साइट के जरिए दुर्ग के एक निजी बैंक में काम करने वाली युवती से परिचय हुआ। लड़की के मुताबिक आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा। युवती ने उसकी बातों में आकर उसे अपना इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड भी दे दिया। इसका उपयोग कर उसने महंगी घड़ी सहित कई सामान खरीदे लिए। लड़की के मुताबिक मां का इलाज करवाने के बहाने उसने रूपए निकाले। इस तरह युवती के एकाउंट से उसने कुल साढ़े 10 लाख रुपए निकाल लिए। इसके बाद फरवरी मेंं उसने युवती को दिल्ली बुलाया। लड़की का आरोप है कि आरोपी ने गुड़गांव के होटल में युवती की मर्जी के खिलाफ उसके साथ रेप किया। युवती ने वापस आने के बाद दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।